सीएम योगी ने केजरीवाल को लिखा पत्र- यूपी में रहने वाले दिल्ली के नागरिकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा

 


सीएम योगी ने केजरीवाल को लिखा पत्र- यूपी में रहने वाले दिल्ली के नागरिकों का पूरा ख्याल रखा जाएगा


कोरोना वायरस के कारण देश भर में लगाए गए लॉकडाउन के बीच सोमवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर ऐसे समय में एक दूसरे का साथ देने की पहल की है। उन्होंने पत्र में केजरीवाल को यह आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार यूपी में रहने वाले दिल्ली के निवासियों का पूरा ध्यान रखेगी। 


 

इसके साथ ही सीएम योगी ने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि इसी तरह दिल्ली सरकार भी दिल्ली में रहने वाले उत्तर प्रदेश के निवासियों की स्वास्थ्य, सुरक्षा और अन्य आवश्यकताओं की देखभाल सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने लिखा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संकट से निपटने के लिए व अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अनेक निर्णय लिए गए हैं। राज्य की संपूर्ण शासकीय मशीनरी पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ जनता की समस्या का समाधान निकालने के लिए काम कर रही है।